गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

उसकी याद !

आज अचानक से उसकी याद आई,
फिर उस समां , उस परवीन की याद आई ,
वो गुलशनों से भरी रौनक सी ,
वो मेरी हवाओं का समन्दर ,
वो मेरे ख़्वाबों का परवाना ,
आज फिर से इस दिल को छूने आई,
आज अचानक से उसकी याद आई !

वो हँसती , फूलों सी महकती हुई ,
वो कभी नीम तो कभी शहद हुई,
वो कभी आग सी धधकती हुई,
तो कभी हवाओं में बलखाती हुई ,
आज फिर से इस दिल को छूने आई,
आज अचानक से उसकी याद आई !

वो गुड़िया, जैसे हो प्यार की इक पुड़िया,
 वो मेरी हस्ती, वो  जैसे मेरी पूरी दुनिया ,
कभी दूर तो कभी वो बहुत पास हुई,
तो कभी सिर्फ एक अहसास सी हुई  ,
आज फिर से इस दिल को छूने आई,
आज अचानक से उसकी याद आई !

वो जिसके बिना अधूरी हर साँस ,
वो जो मेरे जीने की इक आस,
आज ठानी की आज उसको सब कहना है,
तुम अगर साथ हो तो ही मुझे जिन्दा रहना है,
वही, आज फिर से इस दिल को छूने आई ,
आज अचानक से उसकी याद आई !!!





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें